खैरागढ़ की पूर्व कुलपति ने महामहिम से की सौजन्य भेंट

रायपुर, 14 सितंबर 2024 |राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में भारतखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति एवं इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ के पूर्व कुलपति डॉ. मांडवी सिंह ने सौजन्य भेट की। डॉ. मांडवी सिंह ने राज्यपाल से भारतखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ में संचालित कला, संगीत और नृत्य की शिक्षा के संबंध में चर्चा की। उन्होंने क्लासिकल डांस कत्थक के संबंध में राज्यपाल को जानकारी दी ।