भाजपा सांसद प्रत्याशी डॉ.सरोज पांडेय अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान कटघोरा विधानसभा पहुंची

भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने किया रोड-शो
0 कहा-हर वर्ग को है मोदी की गारंटी पर भरोसा
कोरबा। भाजपा सांसद प्रत्याशी डॉ.सरोज पांडेय अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान कटघोरा विधानसभा पहुंची, जहां उन्होंने विधानसभा के दो अलग-अलग जगह गेवरा व छुरी बाजार में रोड शो किया। सरोज पांडेय का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया।
सरोज पांडेय ने रोड शो की शुरुआत मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात की। रोड शो में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल व भाजपा नेता ज्योतिनंद दुबे सहित अन्य नेताओं ने अभिवादन करते हुए मतदाताओं से वोट मांगा और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की। सरोज पांडेय ने जनता के समक्ष केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में कई कामों की सरकार बनने के बाद गारंटी दी थी, वह महज कुछ माह के अंदर पूर्ण हो गई। प्रधानमंत्री ने 2047 में विकसित भारत का संकल्प लिया है जो पूरी होने की गारंटी है। रोड शो में बड़ी संख्या में युवा एवं महिला कार्यकर्ता शामिल हुए। बाइक रैली निकालते हुए शहर के अंत तक लोगों का अभिवादन किया।